VIDEO: कुमार विश्वास के दामाद हैं बहुत रोमांटिक, अग्रता को प्रपोज करने के लिए कर दिए लाखों रुपये खर्च

kumar vishwas

Pavitra Khandelwal Agrata Sharma Video Viral: मशहूर कवि और अब कथावाचक बन चुके कुमार विश्वास आए दिनों किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। कभी तो उनके मीठे भजन आम से लेकर सितारों तक का दिल जीत लेते हैं तो कभी उनके विवादित बयान सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर देते हैं। फिलहाल तो इन दिनों कुमार विश्वास अपनी बेटी और दामाद की शादी को लेकर हेडलाइन में बने हुए हैं।

इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं कुमार विश्वास के दामाद
बता दें कि कुमार विश्वास की बेटी की शादी 2 मार्च को हुई थी और 5 मार्च को दिल्ली में एक भव्य रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया था जिसमें कई सितारे और राजनेता मौजूद थे। कुमार विश्वास ने बेटी की शादी इतनी ग्रैंड की है जिसके बाद से सभी कुमार विश्वास के दामाद के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं। बता दें कि कुमार विश्वास के दामाद का नाम पवित्र खंडेलवाल है। जो डेयरी प्रोडक्ट का बिजनेस करते हैं। पवित्र की कंपनी का नाम ऑल्ट फूड्स है। पवित्र की कंपनी में मिलने वाला मिल्क सबसे हटके है क्योंकि वह लैक्टोज और ग्लूटेन फ्री मिल्क सेल सकते हैं। जिसकी कीमत 285 रुपये लीटर है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि जितने कुमार विश्वास के दामाद बिजनेस में तेज हैं उतने ही वह रोमांटिक भी हैं। हाल ही में अग्रता के सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पवित्र खंडेलवाल अग्रता को प्रपोज करने के लिए एक बहुत ही खूबसूरत लेकेशन पर लेकर गए थे। उन्होंने बीच किनारे अग्रता को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। वीडियो में दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं। वहीं अब शादी के बाद पवित्र का वेडिंग प्रपोजल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

Leave a Comment