
Mamta Kulkarni On Affair Rumours With Chota Rajan: ममता कुलकर्णी बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है और आपको बता दें कि हाल ही में प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 में उन्होंने संन्यास ले लिया। वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन चुकी है। इसी के चलते लगातार ममता कुलकर्णी काफी चर्चा का विषय भी बनी हुई नजर आ रही है।
लेकिन अब इसी बीच ममता कुलकर्णी का एक वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में ममता कुलकर्णी ने एनडीटीवी के साथ में बातचीत की और यहां पर काफी सारे विवादित राज खोले हैं। इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि छोटा राजन के साथ में उनका कोई रिलेशनशिप था या नहीं।
ममता कुलकर्णी ने वायरल हो रही इस वीडियो में कहा कि “छोटा राजन जेल में है ना। उनको जाकर पूछो कि आप ममता कुलकर्णी को जानते हो। कभी पूरे जीवन में उसने मुझे फोन किया, किसी गधे के लिए। इस शब्द के लिए माफ़ी चाहूंगी। लेकिन किस चीज के लिए मुझे कभी छोटा राजन की जरूरत पड़ी होगी।”
ममता कुलकर्णी ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “मैं एक सुपरस्टार हुआ करती थी। मैंने कितनी सारी फिल्में तो ठुकरा दी है। मैं क्या बताऊं कि मैंने किन-किन प्रोजेक्ट्स को मना कर दिया। आज लोग उन सुपरस्टार्स के पीछे दौड़ते हैं, जिन फिल्मों को मैंने छोड़ दिया।”
ममता कुलकर्णी से जब सवाल किया गया कि “जब आपका नाम छोटा राजन के साथ में जुड़ता था तो आप इसको कैसे हैंडल करती थी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि जैसे अभी मैं आपके सामने बैठी हूं और आपसे बात कर रही हूं ऐसा पहले नहीं था। वैसे भी 10 मुंह 10 बातें बनती है। आप इधर दो बंद करोगे तो 10 और खुल जाएंगे।”