कौन बनेगा करोड़पति 16 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। अमिताभ बच्चन के शो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समय रैना पहुंचे थे। शो में उन्होंने गेम खेलने के साथ बिग बी के साथ खूब सारी मस्ती की थी। इसी बीच शो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इन्फ्लुएंसर अभिनेता के सामने अभिनेत्री रेखा को लेकर जोक करते दिख रहे हैं।

बिग बी के सामने किया रेखा पर जोक?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में समय रैना अमिताभ बच्चन से एक जोक मारने की इजाजत लेते हैं। वो अभिनेता से पूछते हैं कि आप में और सर्किल में कौन सी एक चीज कॉमन है? समय का ये सवाल सुनकर बिग बी कुछ देर के लिए सोच में पड़ जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
.jpg)
AI की मदद से बनाया गई फेक क्लिप
भले ही लोगों को ये वीडियो फनी लग रहा है मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो पूरी तरह से फेक है और इसे AI की मदद से जनरेट किया गया है। अमिताभ बच्चन के पुराने क्लिप्स और समय की आवाज को मिलाकर इस डीपफेक वीडियो को बनाया गया है। शुरुआत में इस वीडियो को देखकर नहीं लगता कि ये नकली है मगर अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको दोनों के फेशियल एक्सप्रेशन कुछ अलग नजर आएंगे।
पहले भी हुई ऐसी कई घटनाएं
ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों को डीपफेक का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के डीपफेक वीडियो वायरल हुए हैं। डीपफेक तकनीक और एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते लोग एक्टर्स की पहचान का गलत फायदा उठा रहे हैं।