बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा अकसर अपने स्टाइल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक नया टैटू बनवाया, जो काफी खास है. एक इवेंट के दौरान उन्होंने इसे फ्लॉन्ट भी किया और इसके पीछे की वजह भी बताई.

मलाइका अरोड़ा ने मीडिया इंटरव्यू में टैटू को लेकर बताया कि, टैटू मैं ऐसे ही नहीं बनवाती हूं. मेरे लिए जिंदगी में इसका पर्सनल मतलब होता है. साल 2024 मेरे लिए बेहद मुश्किलों से भरा रहा.

मलाइका ने अपने हाथ पर दो शब्द लिखवाए हैं. ‘सब्र’ और ‘शुकर’. जब उनसे इसके मायने पूछे गए तो उन्होंने बताया कि ‘सब्र’ यानी धैर्य और ‘शुकर’ यानी आभार ये दो शब्द उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. उन्होंने कहा. ”ये शब्द मेरे साथ जब से हैं, जब से मैं ये सोचती रही हूं, कि मैं पिछले साल की तुलना में आज कहां हूं.”
मलाइका ने कहा कि साल 2024 उनके लिए बहुत चैलेंजिंग रहा. इस साल उन्होंने अपने पिता अनिल मेहता को खो दिया. इसके अलावा, अर्जुन कपूर के साथ उनका ब्रेकअप भी हुआ.
उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो इन दिनों मलाइका रेमो डिसूजा के साथ एक डांस रियलिटी शो को जज कर रही हैं.

अपने बेहतरीन डांस और स्टाइलिश लुक्स के लिए पहचानी जाने वाली मलाइका कई रियलिटी शोज में जज की भूमिका निभा चुकी हैं.

उनका नया टैटू उनकी लाइफ में आए चेलेंज से मिली सीख का प्रतीक है. ‘सब्र’ और ‘शुकर’ ये सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी का नया मंत्र बन चुके हैं.