उर्वशी रौतेला का ऋषभ पंत से भरा मन, बॉलीवुड के इन करोड़पति ब्लॉकबस्ट फिल्मे देने वालों पर हुआ क्रश

Urvashi Rautela Crush

Urvashi Rautela Crush: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिल्मों में अपनी एक्टिंग से ज्यादा अने इंटरवयू को लेकर छाई रहती हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने फिल्मीबीट से बातचीत की है और इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बातें की हैं।

उर्वशी रौतला का क्रश

उर्वशी रौतेला ने इस इंटरव्यू में इपने क्रश के बारे में बताया है। एक्ट्रेस जो कि काफी समय से क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ रिलेशन को लेकर सुर्खियों में थीं उन्होंने जो अपने क्रश की लिस्ट शेयर की है उसमें ऋषभ हैं ही नहीं। तो आइए आपको बताते हैं कि इन दिनों उर्वशी रौतेला को किस पर क्रश चढ़ा हुआ है।

तीन सुपरस्टार्स के लिए नाम

अपने क्रश के बारे में बात करते हुए उर्वशी रौतेला ने इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचर्लस का नाम लिया। उर्वशी ने बताया है कि सुपरस्टार सलमान खान और प्रभास उनके क्रश है। दिलचस्प बात ये है कि उर्वशी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने एक शाादीशुदा और दो बच्चों के बाप का नाम भी लिया है। उर्वशी रौतेला की इस लिस्ट में पुष्पा भाऊ यानि के अल्लू अर्जुन भी शामिल हैं।

ऑनलाइन निगेटिविटी पर उर्वशी रौतेला

इसके साथ ही उर्वशी रौतेला ने बताया है कि वह ऑनलाइन निगेटिविटी से परेशान नहीं होंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रोलिंग से उन पर असर पड़ता है। ‘सनम रे’ की अभिनेत्री ने कहा, मैं हर किसी की राय को पर्सनली नहीं लेती। मैं निगेटिव कमेंट से आसानी से प्रभावित नहीं होती। अगर कोई कुछ रूड बात कहता है, तो भी मैं खुद को परेशान नहीं होने देती। मेरा मानना है कि हर एक्टर इंडस्ट्री में अपनी यूनिकनेस लेकर आता है।”

Leave a Comment