Rajesh Khanna की छोटी बेटी रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) भले ही अब लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन उनकी बेटी नाओमिका सरन (Naomika Saran) इन दिनों अपनी रेयर अपीयरेंस से लोगों का ध्यान खींच रही हैं। हाल ही में वह एक इवेंट में अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ स्पॉट हुईं जहां उनकी खूबसूरती पर लोगों की निगाहें अटक गईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के दो बच्चे हैं। एक ट्विंकल खन्ना जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग छोड़ लेखिका बन गईं। दूसरी रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) हैं जिनका सिक्का अभिनय में नहीं चला तो वह लाइमलाइट से ही दूर हो गईं। भले ही आज रिंकी कम ही दिखती हैं, लेकिन उनकी बेटी नाओमिका सरन (Naomika Saran) इस वक्त हर किसी का ध्यान खींच रही हैं।
नातिन के साथ पार्टी में पहुंचीं डिंपल
7 अप्रैल की शाम को नाओमिका सरन अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ मैडॉक फिल्म्स के 20वीं एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपनी नानी के साथ स्टाइलिश अवतार में एंट्री की। 67 साल की डिंपल ने ब्राउन और व्हाइट कलर की ड्रेस कैरी की थी जिसे उन्होंने कुछ स्टेटमेंट ज्वेलरी से स्टाइल किया था। खुले बाल और गॉगल्स में वह स्टनिंग लग रही थीं।
ब्लैक ड्रेस में नाओमिका ने ढहाया कहर
मौसी ट्विंकल से हुई नाओमिका की तुलना
डेब्यू करेंगी नाओमिका सरन
रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबर है। पीपिंग मून डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बनाने वाले हैं जिसमें नाओमिका लीड रोल में होंगी और उनके अपोजिट अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा दिखाई देंगे।