IIFA 2025: अवॉर्ड फंक्शन में सज-धज के पहुंचीं Urfi Javed भड़की पैपराजी पर, कह दी थी ये बात…

IIFA 2025

IIFA 2025: उर्फी जावेद टीवी की जानी मानी हसीना होने के साथ ही फैशन आइकन भी हैं। बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं। उनके लेटेस्ट पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। उर्फी कोई भी कपड़ा रिपीट करती नजर नहीं आती हैं। अपने क्रिएटिव स्टाइल से उन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया है। अब तो लोग इंतजार करते हैं कि कब उर्फी अपना नया कलेक्शन फैन्स को दिखाएंगी।

उर्फी जावेद ने ग्रीन कारपेट पर मारी एंट्री
एक बार तो उर्फी जावेद ने सड़क पर ही रेड कारपेट जैसा माहौल बनाकर अपना स्टाइलिश आउटफिट लोगों को दिखाया था, लेकिन इस बार खुद उर्फी जावेद IIFA 2025 के अवॉर्ड फंक्शन के ग्रीन कारपेट पर उर्फी अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद बेहद ही स्टाइलिश ब्लैक कलर का आउटफिट पहन इवेंट में शिरकत करती हैं, लेकिन वह पैपराजी की इस बात से इतनी नाराज हो जाती हैं कि वह उनपर आगबबूला हो जाती हैं।

पैपराजी पर भड़कीं उर्फी जावेद
दरअसल उर्फी जावेद जैसे ही अपने नए आउटफिट के साथ आईफा अवॉर्ड में पहुंची हैं वहीं मौजूद एक पैपराजी ने उर्फी जावेद को चमगादड़ नाम से पुकारा, जो उर्फी जावेद को जरा भी पसंद नहीं आया। इसके बाद उर्फी पैपराजी पर भड़कना शुरू कर देती हैं। पैपराजी उर्फी जावेद से कहते हैं कि ‘उड़ जाओ उड़ जाओ’ तब उर्फी जावेद अपनी हील्स को पकड़ते हुए कहती हैं कि बस निकलने ही वाली है। उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

 

उर्फी जावेद की ड्रेस देख लोगों ने यूं किए कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह क्रिएटिविटी करना तो कोई आपसे सीखे वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मानना पड़ेगा हर बार ही कुछ नया लेकर आती हो कहां से लाती हो इतनी क्रिएटिविटी। वहीं कुछ लोगों ने उर्फी को जमकर ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा- ये कुछ भी पहन लेती है। वहीं एक ट्रोलर ने कमेंट करते हुए लिखा- ड्रेस तो अच्छी है, लेकिन इतनी हाइट भी होती तो अच्छा होता।

Leave a Comment