Bollywood Live: ‘छावा’ पर बरसी भोलेबाबा की कृपा, सोनाक्षी सिन्हा ने बताया शादी के बाद हिंदू हैं या मुसलमान

Bollywood

Bollywood Latest News In Hindi Today: मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ लगा ही रहता है। अगर आप भी सितारों के बारे में जानना चाहते हैं तो फटाफट जुड़ें फिल्मी बीट की लाइव न्यूज से। जहां मिलेगी आपको सबसे तेज और ताजा खबरें।

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये हिस्टोरिकल फिल्म अपने शुरुआती दिन से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और छप्परफाड़ कमाई कर रही है। विक्की कौशल स्टारर ये फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है। वहीं महाशिवरात्री के मौके पर ‘छावा’ की कमाई में एक बार फिर तेजी देखी गई है और इसने सभी फिल्मों को धूल चटा दी है और 13 दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी की थी। सोनाक्षी और जहीर दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में कपल की इंटरफेथ मैरिज को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया और अब भी किया जाता है। सोनाक्षी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में अपने और जहीर के अलग-अलग धर्म से होने और शादी को लेकर बात की है।

हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- ‘हम धर्म को नहीं देख रहे थे। यहां दो लोग हैं जो एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, और शादी कर रहे हैं। वो मुझ पर अपना धर्म नहीं थोप रहा है। मैं उस पर अपना धर्म नहीं थोप रही हूं। हमने कभी धर्म के बारे में कोई बात नहीं की। हम बैठकर बात नहीं करते।’

शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा हिंदू या मुसलमान, अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा

जहीर इकबाल के साथ शादी पर सोनाक्षी सिन्हा ने बताया, ‘हम एक दूसरे के कल्चर की इज्जत करते हैं और उन्हें समझते हैं। वे अपने घर में कुछ ट्रेडिशन को फॉलो करते हैं। मैं अपने घर में कुछ परंपराओं को फॉलो करती हूं। मैं उनका और उनके कल्चर की इज्जत करती हूं। वे मेरा और मेरी पूरी फैमिली की रिसपेक्ट करते हैं। ऐसा ही होना चाहिए। शादी करने का सबसे अच्छा तरीका एक स्पेशल मैरिज एक्ट था, जिसके तहत मुझे, एक हिंदू होने के नाते, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं है और वो एक मुस्लिम होने के नाते एक मुस्लिम ही रह सकता है और दो प्यार करने वाले लोग शादी के खूबसूरत बंधन को शेयर करते हैं।’

Leave a Comment