Akshay Kumar के साथ पहली बार पर्दे पर दिखेगी Ananya Panday की जोड़ी, टाइटल के साथ रिलीज डेट भी आउट

साल 2025 में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई है। स्काई फोर्स के बाद उनके पास कई ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जिसका इंतजार फैंस को लंबे समय से है। हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) के बाद अब हाल ही में उनकी अनन्या पांडे संग भी फिल्म का टाइटल डिसाइड हो चुका है।
Hero Image
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का करियर एक बार फिर से ट्रैक पर लौटता हुआ दिखाई दे रहा है। उनकी स्काई फोर्स को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है। इंडो-पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई एयरस्ट्राइक के बाद अब अक्षय कुमार एक बड़ी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म के साथ फिल्मी पर्दे पर लौटने के लिए कमर कस रहे हैं।
फिल्म में उनके साथ पहली बार करण जौहर की स्टूडेंट अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आने वाली है। दोनों की अपकमिंग फिल्म का टाइटल क्या है और कौन से फेस्टिवल पर अक्षय कुमार अपनी हिस्ट्रोरिकल ड्रामा फिल्म को रिलीज करेंगे, यहां पर पढ़ें डिटेल्स:

2019 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है अक्षय की अपकमिंग फिल्म?

हेरा फेरी 3, वेलकम टू द जंगल, हाउसफुल 5 के बाद अक्षय कुमार अपनी साल 2019 की सबसे सफल फिल्म का सीक्वल लाने की तैयारी कर रहे हैं। पहले उनकी फिल्म का टाइटल शंकर रखा गया था, जिसे अब बदलकर केसरी चैप्टर 2 कर दिया गया है। साल 2019 में अक्षय कुमार ने फिल्म केसरी में काम किया था, जिसमें उनके अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसरी एक इमोशनल एक्शन फिल्म थी, जिसमें स्वतंत्र भारत से पहले सिखों के बलिदान के बारे में दिखाया गया है। अक्षय कुमार की एक बार फिर से पर्दे पर स्वतंत्रता सेनानी का किरदार अदा कर सकते हैं। 

akshay kumar

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हिस्सीटोरिकल ड्रामा सी शंकर नायर की कहानी है, अपने समय के एक लोकप्रिय वकील होने के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ब्रिटिश राज का सामना किया था। ये फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की बुक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ से प्रेरित है। 

सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी केसरी चैप्टर 2?

इस रिपोर्ट में ये जानकारी भी शेयर की गई कि सी शंकर नायर पर बन रही ये फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा है, लेकिन ये 2019 में रिलीज हुई केसरी से बिल्कुल अलग है। हालांकि, यह भी अंग्रेजों के खिलाफ सिख समुदाय के योगदान और उनके बलिदान को दिखाती हुई कहानी है और इसमें एक्टर अक्षय कुमार है, इसलिए मेकर्स को मूवी के लिए केसरी चैप्टर 2 टाइटल बिल्कुल सही लगा। 

 

Photo Credit- Instagram

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आएगी। इसके अलावा मूवी में आर माधवन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। ये फिल्म केसरी की तरह की होली के मौके पर रिलीज होगी। केसरी चैप्टर 2 इस साल 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

Leave a Comment