2 साल की राहा बनीं 250 करोड़ के घर की मालकिन, क्या रणबीर-आलिया ने बेटी को दिया ये तोहफा? जानें सच

2 साल की राहा बनीं 250 करोड़ के घर की मालकिन, क्या रणबीर-आलिया ने बेटी को दिया ये तोहफा? जानें सच

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा कपूर के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित शानदार बंगले में रहते हैं. हाल ही में बॉलीवुड का ये चर्चित कपल अपने इस नए बंगले में शिफ्ट हुआ है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शानदार बंगले की कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये है और रणबीर-आलिया अपना ये खूबसूरत आशियाना उनकी बेटी राहा कपूर के नाम करने वाले हैं. आइए जानते हैं कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है और क्या 2 साल की राहा, सच में 250 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन बनने वाली हैं?

दरअसल ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर और बेटे रणबीर कपूर के साथ सालों पहले बांद्रा के ‘कृष्णा राज’ बंगले में शिफ्ट हुए थे. राज कपूर ने ये घर अपने बेटे के नाम कर दिया था. ऋषि कपूर के निधन के बाद रणबीर कपूर और उनकी मां नीतू कपूर ने इस पुराने बंगले की जगह पर एक बहुमंजिला बिल्डिंग बनवाया है. इस बंगले में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. रणबीर आलिया के इस नए घर में एक बड़ा स्विमिंग पूल, जिम, गार्डन और कई अन्य लग्जरी सुविधाएं भी मौजूद हैं.

बॉलीवुड का सबसे महंगा घर?

रणबीर कपूर ने अपने इस नए बंगले को भी अपनी दादी कृष्णा राज कपूर का ही नाम दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बिल्डिंग बॉलीवुड के सबसे महंगे घरों में से एक है और इसकी कीमत शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ और अमिताभ बच्चन के बंगले ‘जलसा’ से भी ज्यादा बताई जा रही है. लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का बंगला उन्होंने खरीदा था और फिर उस जगह पर उन्होंने नया घर बनाया था. लेकिन रणबीर के पास अपने घर के लिए पहले से ही जगह थी. यही वजह है कि भले ही आज के दौर में रणबीर और आलिया की नई बिल्डिंग बॉलीवुड एक्टर्स के महंगे घरों में से एक है. लेकिन इसकी कीमत शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के घर से ज्यादा नहीं है. शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ने के बाद ‘मन्नत’ और ‘जलसा’ दोनों के दाम लगभग 300 से 400 करोड़ के करीब हो गए हैं.

राहा के नाम पर रजिस्टर्ड है पूरी प्रॉपर्टी?

खबरों के मुताबिक, रणबीर कपूर इस बंगले को अपनी बेटी राहा कपूर के नाम पर रजिस्टर करने जा रहे हैं. हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि राहा कपूर इस बंगले की मालकिन हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मताबिक राहा को ये घर रणबीर की तरफ से गिफ्ट में जरूर मिला है. लेकिन इस गिफ्ट में बंगले के वो फ्लोर शामिल हैं, जिनमें आलिया और रणबीर रहेंगे. इन दोनों के अलावा इस बंगले में रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर की भी हिस्सेदारी है. यानी 250 करोड़ का घर राहा के नाम पर करने की खबर भी पूरी तरह से सच नहीं है.

Leave a Comment