
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बीते कुछ महीनों से तलाक को लेकर चल रही अफवाहों को लेकर चर्चा में बने रहे। ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब कपल ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग शिरकत की। इसके बाद लंबे समय तक दोनों साथ नजर नहीं आए। पिछले दिनों दोनों एक फंक्शन में साथ नजर आए थे और अब एक बार फिर दोनों साथ दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं।
आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में साथ पहुंचे ऐश्वर्या-अभिषेक
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय आशुतोष गोवारीकर के बेटे के शादी के फंक्शन में साथ पहुंचे और इस दौरान दोनों एक साथ बेहद खुश दिखाई दिए। इवेंट में जहां ऐश्वर्या और अभिषेक ट्विनिंग करते दिखे। ऐश्वर्या ने जहां व्हाइट सूट पहना था वहीं अभिषेक व्हाइट शेरवानी में नजर आए। दोनों की इन तस्वीरों पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कई ने तो कपल की नजर उतारना ही शुरू कर दिया।
साथ में खुश दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या वेडिंग वेन्यू पर इस्कॉन मंदिर के प्रचारक हरिनाम दास से मिले और उनसे बात करते दिखे। अभिषेक ने हाथ जोड़कर हरिनाम दास का अभिवादन किया और इस दौरान ऐश्वर्या उनके साथ खड़ी दिखीं। इन तस्वीरों को हरिनाम दास ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिन पर यूजर कमेंट करते नहीं थक रहे।
हरिनाम दास ने शेयर की तस्वीरें
ऐश्वर्या-अभिषेक के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए हरिनाम दास ने कैप्शन में लिखा- ‘दो खूबसूरत और विनम्र आत्माओं, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ वृन्दावन धाम का आशीर्वाद साझा करने में खुशी हुई। कृष्ण की दया सदैव उन पर बनी रहे! साथ ही उन्हें श्री श्री राधा वृन्दावन चंद्र जी का आशीर्वाद लेने के लिए आगामी विश्व के सबसे ऊंचे मंदिर वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में भी आमंत्रित किया।’
आराध्या के स्कूल फंक्शन में भी साथ दिखे थे ऐश्वर्या-अभिषेक
पिछले कुछ महीनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों के तलाक को लेकर नई चर्चा शुरू हो जाती है। जिसके चलते कपल के फैंस भी काफी चिंतित हो गए। लेकिन, हर बार ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की अफवाहें, अफवाहें ही बनकर रह गईं। कपल को बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में भी साथ देखा गया था।