
Aishwarya rai Abhishek Bachchan Video: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में आगे हैं ऐश्वर्या राय। ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के दीवाने तो देश-विदेश में भी हैं। हर कोई ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के साथ उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ होती है।
ऐश्वर्या राय के हजारों नहीं बल्कि करोड़ों फैन हैं। ऐश्वर्या राय के बहुत चाहने वाले हैं लेकिन ऐश्वर्या तो अभिषेक बच्चन की फैन हैं। जी हां, ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं। क्योंकि ऐश्वर्या अभिषेक से प्यार तो करती ही हैं साथ ही में उनकी बहुत रिस्पेक्ट भी करती हैं। हालांकि कुछ समय पहले दोनों के तलाक की अफवाहें भी फैल रही थीं, लेकिन दोनों ने एक साथ स्पॉट हो फैन्स को इशारा कर दिया कि दोनों के बीच सब ठीक है।
सोशल मीडिया पर छा गया ऐश्वर्या अभिषेक का वीडियो
बता दें कि दोनों की जोड़ी इतनी पॉपुलर है कि दोनों के वीडियोज़ और अनसीन फोटोज उनके फैन पेज पर वायरल होते रहते हैं। वहीं हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय पति अभिषेक के साथ किसी इवेंट में जाती हैं, लेकिन वहां जाते ही वह बहुत ही प्यार से पति अभिषेक के निहारती नजर आती हैं।
वीडियो देख यूजर्स ने की जमकर तारीफ
ऐश्वर्या राय का यह अंदाज देख फैन्स तो उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। भले ही यह वीडियो पुराना है, लेकिन फैन्स का दिल जीत रहा है। वीडियो में दोनों का स्ट्रांग बॉन्ड भी देखने को मिल रहा है। दोनों की शानदार केमिस्ट्री देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा-वाह क्या बात है दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हैं। वहीं दूसरे ने कहा- नजर ना लगे कपल को। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- मेड फॉर ईच अदर।