मुंबई। बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री सनी लियोन ने भी होली का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया है। सनी ने अपने होली सेलीब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो अपने पति और बच्चों के साथ जमकर मस्ती करती दिख रही हैं। सनी लियोन ने होली खेलते हुए पति डेनियल को किस भी किया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच वायरल हो रही है। लियोन ने इसे अपनी जिंदगी की सबसे शानदार होली बताया है।
Recommended Video

सनी ने इंस्टा पर शेयर की हैं तस्वीरें
सनी लियोन ने पति डेनियल और अपने बच्चों के साथ जमकर होली खेली हैं। इस दौरान उनके पति कुर्ते पजामें में दिखे तो सनी लियोन ने सलवार कमीज में होली खेली। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति और बच्चों के साथ होली की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा- परिवार के साथ ये सबसे शानदार होली… निशा, अशर और नूह ने खूब मस्ती की। मजा आ गया! गॉड आप सभी पर अपना करम रखे। आपकी जिंदगी हमेशा रंगों से भरी रहे

लिपलॉक फोटो पर खूब आ रहे कमेंट
सनी की तस्वीरों पर उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। सोशल यूजर्स को उनकी ये तस्वीरें पसंद भी आ रही हैं। खासतौर से सनी और डेनियल के देसी अंदाज में होली खेलने की तारीफ हो रही है। हालांकि सबसे ज्यादा कमेंट यूजर्स रंगों में भीगी सनी की पति डेनियल वेबर के साथ लिपलॉक फोटो पर ही कर रहे हैं। कई तरह की प्रतिक्रिया यूजर्स ने इस तस्लीर पर दी है।