कौन है श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा का फेवरेट मैन? खास तस्वीर शेयर कर दी जन्मदिन की बधाई

 भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर इन दिनों दलीप ट्रॉफी 2024 खेलने में व्यस्त हैं और इंडिया डी के कप्तान हैं। हालांकि, उनकी टीम और वह खुद अच्छा प्रदर्शन कर पाने में अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं। पिछले कुछ समय से अय्यर की लाल गेंद वाले फॉर्मेट में फॉर्म खराब रही है और इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए भी नहीं चुना गया। अब इस बल्लेबाज की कोशिश घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट टीम में वापस से जगह हासिल करने की होगी।

वहीं, श्रेयस अय्यर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी बहन श्रेष्ठा अय्यर काफी चर्चा में रहती हैं। श्रेष्ठा अपनी खूबसूरती और डांस से सोशल मीडिया पर राज करती हैं लेकिन इस वक्त उनकी एक खास इंस्टाग्राम स्टोरी से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। श्रेष्ठा को प्यार हो गया है और इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया है।

श्रेष्ठा अय्यर को हुआ प्यार

श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा हर ट्रेंड को बखूबी फॉलो करती हैं। वह वेस्टर्न हो या एथनिक हर लुक में अच्छी लगती हैं, साथ ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उन्हें खूब पसंद करते हैं। इस बीच हाल ही में श्रेष्ठा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें प्यार हो गया है। दरअसल उन्होंने स्टोरी में एक डॉगी का वीडियो शेयर किया है और उसमें लिखा कि मुझे प्यार हो गया है दोस्तों।

श्रेष्ठा अय्यर ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/shresta002)
श्रेष्ठा अय्यर ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/shresta002)

प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर हैं श्रेष्ठा अय्यर

श्रेष्ठा अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं और काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। श्रेष्ठा को क्रिकेट देखना भी काफी पसंद है और अपने भाई के मैच के दौरान उन्हें कई बार मैदान पर स्पॉट किया गया है। श्रेष्ठा को पार्टी करना भी बहुत पसंद है। श्रेष्ठा एक प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर हैं। उनके तमाम डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर हैं। कई बार वह अपने भाई श्रेयस के साथ भी डांस करते नजर आ चुकी हैं।

Leave a Comment